♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा का भव्य अनावरण तैयारी पूरी, पहुंच रहे पीवी राजगोपाल सहित गांधीवादी चिंतक विचारक व एक्टिविस्ट, शाम 4 बजे जननायक चौक में स्थापित प्रतिमा का होगा भव्य अनावरण

 

रायगढ़।
रायगढ़ के माटीपुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण विख्यात गांधीवादी चिंतक एवं एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल के करकमलों से आज होना है। इसके लिए जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा की तैयारी पूरी हो चुकी है।

 

लंबी जद्दोजहद के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण 30 अगस्त को पी वी राजगोपाल गांधीवादी विचारक, गांधी पीस फाउंडेशन, पूर्व उपाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष एकता परिषद के करकमलों द्वारा समपन्न होने जा है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से जाने माने गांधीवादी, समाजवादी विचारक चिंतक व सोसल एक्टिविस्ट भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे व मौजूदा समय के विभिन्न पहलुओ पर अपने-अपने विचार रखेंगे।
समस्त कार्यक्रम होटल आशीर्वाद में होंगे सुबह 10 बजे स्मृति समारोह से शुरुवात होगी। जिसमें अमर सेनानी जननायक रामकुमार अग्रवाल की स्मृति पर अपने विचार रखेंगे। जिसमे मुख्य वक्ता पीवी राजगोपाल होंगे इनके अलावा गौतम सागर राणा झारखंड, रमेश शर्मा छत्तीसगढ़, निकोलस बारला ओडिसा, रनसिंह परमार मध्यप्रदेश, डॉ राजू अग्रवाल रायगढ़ होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से जन नायक रामकुमार अग्रवाल के सपनों का छत्तीसगढ़ पर चर्चा होगी। इसके समन्वयक जयप्रकाश अग्रवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव शर्मा हैं। वक्ताओं में श्रीमती कांता मराठे अधिवक्ता,, आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, श्री सुदर्शन महानदी बचाओ जीविका बचाओ आंदोलन, गौतम बंदोपाध्याय वरिष्ठ समाजसेवी, सुश्री भानु पटेल वरिष्ठ समाजसेवी, गंगा राम पैकरा वरिष्ठ समाजसेवी, आर के शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सांय 4 बजे होगा, जननायक चौक में स्थापित प्रतिमा का अनावरण पीवी राजगोपाल के हाथों होगा इस दौरान तमाम अथितियों समेत शहरवासी व आसपास से आये लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद होटल आशीर्वाद में स्वतन्त्रता की 75 वी वर्षगाँठ और स्वतन्त्रता सेनानियों के सपनो का भारत विषय पर जनसभा व व्याख्यान होगा। इसके तत्काल बाद छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिस्थितियों पर विमर्श होगा इसके समन्वयक मदन पटेल एवं प्रशांत कुमार एकता परिषद होंगे। अंत मे खुला सत्र रायगढ़ घोषणा पत्र गणेश कछवाहा द्वारा रखा जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close