सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई ताकत पदोन्नति में आरंक्षण को लेकर भरी हुंकार
रायगढ़।
छ.ग. सर्व आदिवासी समाज द्वारा आरक्षण में पदोन्नति को लेकर अपनी ताकत दिखाई और सीएसईबी दफ्तर के सामने जिले भर से सर्व आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी एकता दिखाई।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा आरक्षण में पदोन्नति जैसी मुख्य मुद्दे पर आज धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और समाज के प्रमुखों द्वारा जमकर अपनी भड़ास निकाली। और बाबा अम्बेडकर के जयकारे लगाते हुए अपने हक की लड़ाई के लिए मुखर रहे। धरना प्रदर्शन उपरांत रैली की शक्ल में जिले भर से आये सर्व आदिवासी समाज के हजारों की संख्या में रैली निकाल कर अम्बेडकर चौक पहुंचे यहां पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। फिर यहां से कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
जिला रायगढ़ के अध्यक्ष बी.एस. नागेश ने बताया गया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई के द्वारा प्रदेश व्यापी महांबंद का आव्हान किया गया था जिसके तहत जिले में आज जिले भर आये सर्व समाज द्वारा अपनी ताकत दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई के निर्देशानुसार जिला रायगढ़ में छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ में धरना सभा, मानव श्रखंला व रैली के द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
रायगढ़ जिले के आदिवासी समाज के गणमान्य लोग रायगढ़ जिला मुख्यालय में धरना सभा, मानव श्रखंला व रैली व कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता बरकरार रखकर पदोन्नती में आरक्षण संबंधित माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतिम निर्णय आने तक छ.ग. शिक्षा विभाग द्वारा एल.बी संवंर्ग एवं अन्य विभागों में पदोन्नति करने के आदेश को रोक लगाने बाबत् धरना सभा, मानव श्रखंला व रैली के माध्यम से राज्य सरकार का विरोध गया गया। धरना प्रदर्शन व सभा संभागीय कार्यलय विद्युत मंडल के पास गांधीवादी तरीके से किया गया है।
जिलाध्यक्ष बी.एस. नागेश ने कहा कि समाज के लिए लढ़ो, लड़ नहीं सकते तो बोलों, बोल नहीं सकते तो लिखों, लिख नहीं सकते तो साथ दो, साथ भी नहीं दे सकते है तो जो लिख, बोल और लड़ रहें उनका मनोबल बढ़ाओं, ये भी नहीं कर सकते तो कम से कम उनका मनोबल मत गिराओं क्योंकि वो आपके हिस्से की लड़ाई लड़ रहें है।