
श्रमिकों की मौत को लेकर शाहनवाज ने भरी हुंकार …दोषी अधिकारियों व ठेका कंपनी पर हो एफआईआर
रायगढ़।
शनिवार की दोपहर ग्राम सेंन्द्रीपाली में टावर में काम करने के दौरान लापरवाही का खामियाजा वहां कार्यरत मजदूरों को भुगतना पड़ा जिसके फलस्वरूप चार मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही इंटक जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान तत्काल मौके की लिए रवाना हो गए और उनके द्वारा विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से संकर्प किया गया। इस दुखद घटना से बिजली विभाग एवं संबंधित ठेका कंपनी की लापरवाही खुलकर सामने आई है।
शाहनवाज खान का कहना था कि संबंधित विभाग के द्वारा इंसानियत को शर्मसार करते हुए मृतक मजदूरों के शव को आंतकवादियों की तर्ज पर बिना कफन के पिकअप में लोड़ कर अस्पताल लाया गया जो कि बहुत ही शर्मसार है। बिजली विभाग और ठेका कंपनी के लापरवाही का नतीजा ये है कि उद्योगों में कार्यरत मजदूरों के साथ हो रही दर्दनाक हादसों के बाद भी बिजली विभाग एवं उसके ठेका कंपनी सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए कार्य करने का नतीजा श्रमिकों को अपनी जान देकर फिर से चुकाना पड़ा।
शाहनवाज खान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि उक्त सभी मजदूरों का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार व उनके मृत शवों को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाने की व्यवस्था विभाग एवं कंपनी द्वारा की जाए, और तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए, साथ ही उनको उचित मुआवजा दिया जावे। अन्यथा इंटक दोषी अधिकारियों व ठेका कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा।