
देवेन्द्र तिवारी आए समर्थन में..सड़क चौड़ीकरण अभियान में युवाओं के साथ हूँ.. समर्थन में सौंपा पत्र…
अनूप बड़ेरिया
विगत दिनों से बैकुंठपुर के युवाओं ने शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का अभियान छेड़ रखा है। अभियान को तेज करते हुए शहरवासियों से हस्ताक्षर के माध्यम से भी समर्थन जुटाया जा रहा है।
पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने घड़ी चौक पहुँचकर युवाओं के सड़क चौड़ीकरण के लिए किए जा रहे मांग का समर्थन किया।उन्होंने युवाओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कलेक्टर कोरिया के नाम पर सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव का समर्थन पत्र युवाओं को सौंपा। उन्होंने कहा कि आज बैकुंठपुर की सबसे बड़ी आवश्यकता सड़क चौड़ीकरण है।इसके बिना हम शहर के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस दौरान कुछ देर खड़े होकर चौक की व्यस्ततम यातायात एवं आवाजाही में लोगों की परेशानियों को भी सभी ने देखा। श्री तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग जिस तरह से एकजुट होकर इस अभियान के लिए समर्थन जुटा रहे हैं वो शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का विषय है।
श्री तिवारी ने उम्मीद जाहिर किया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन इस गम्भीर विषय पर पहल करेगा।