
रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कोरिया में कांग्रेस ने FIR दर्ज के लिए थाने में दिया पत्र…राहुल गांधी की प्रेसवार्ता को गलत ढंग से दिखाया अपने चैनल में…
कोरिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता और नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मंगलवार को सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे को शिकायती पत्र सौंपा है।
कांग्रेसी अध्यक्ष नजीर अजहर ने बताया कि राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें उन्होंने लॉक डाउन के लिए कुछ सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस यूट्यूब और सारी जगह पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित है परंतु उसके बाद भी राहुल गांधी के स्टेटमेंट को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का गलत प्रयास रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी जी के द्वारा किया गया है. इस तरह के जो भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है, पूरे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लॉक डाउन सख्ती से पालन कर रही है, लेकिन उसका उलंघन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अपने टीवी चैनल का मिस यूज किया है।
