
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन …. रखी अपनी बात …इन्होंने कहा था 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया …अन्यथा प्रदेश व्यापी
रायगढ़ .
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपने अनियमित कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है महासंघ द्वारा अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर 7 चरणों का आंदोलन चलाया गया है जो कि अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है जिला अध्यक्ष इमरान आलम खान ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा चुनाव से पूर्व यह वादा किया गया था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा जिसका उल्लेख कांग्रेस के जन घोषणा पत्र “दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा ” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 मैं किया गया है वर्ष 2019 मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित कर्मचारियों के मंच पर आकर वादा किया था कि यह साल किसानों के लिए है अगले साल कर्मचारियों के लिए करेंगे किंतु वर्तमान सरकार के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया है जिससे ऐसा लगता है कि सरकार अपना वादा भूल गई है इस वादे को याद दिलाने के लिए आज अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के संपूर्ण 28 जिला कलेक्टर को वादे की सीडी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की याददाश्त को बढ़ाने के लिए बादाम का पैकेट ज्ञापन के साथ सौंपा गया है इसी तारतम्य में प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में विगत 15 दिनों से काली पट्टी लगाकर के कार्य किया जा रहा है महासंघ की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 के प्रकरण कम होने के पश्चात प्रदेश में लागू धारा 144 के शिथिल होने पर महासंघ उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहा है जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर तीन दिवसीय संभाग स्तर पर दो दिवसी आंदोलन के पश्चात प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा
दिनांक 14. 2. 2022 को महासंघ की रायगढ़ इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश गौतम मीडिया प्रभारी भीमेश पुरसेठ, दीपक देवांगन जिला सचिव श्री चंद्रकांत जयसवाल, नगर निगम अनियमित कर्मचारी संघ से अध्यक्ष लखन उराव महिला बाल विकास से श्री हरिशंकर एवं श्री विनय देवांगन तथा अन्य अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे।