
भरोसे का सम्मलेन में टी एस बाबा ने फिर जीता क्षेत्र की जनता का दिल ….. स्व नंदकुमार पटेल को याद करते हुए अपने उद्बोधन को बढ़ाया आगे … जनता के दिलों में बसे … गोदी मीडिया पर निकाला गुस्सा
रायगढ़।
कोड़ातराई में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में टी एस सिंहदेव ने अपने उद्बोधन की शुरुवात क्षेत्र और प्रदेश के दिग्गज नेता स्व नंदकुमार पटेल से शुरुवात कर सबके दिलों में जगह कर लिया। उन्होंने स्व नंदकुमार पटेल के साथ अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वे सबको मौका देते थे और हम सबको को भरपूर मौका दिया। स्व नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा की यदि वह घटना घटित न हुई होती तो छत्तीसगढ़ में 2013 में ही कांग्रेस की सरकार बन गई होती। उनके साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव को भरोसे का सम्मलेन में अपनी बात रखी। नंदनकुमार पटेल को इस तरह याद करने से क्षेत्र की ग्रामीण जनता और नंदकुमार पटेल के समर्थक उत्साह में आ गए।
टीएस सिंहदेव द्वारा जिस तरीके से अपने उद्बोधन की शुरुवात शहीद नंद कुमार पटेल को याद करते हुए आगे बढ़े इससे लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ गए। इसके अलावा झूठ का पुलिंदा बांधने वाले प्रधान मंत्री को भी आड़े हाथों लिया। भरोसे के सम्मलेन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और सभी वर्ग के लोगों के लिए अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान आज सबसे ज्यादा खुशहाल हैं। पूरे देश में किसानों के हित के लिए जैसी नीतियां छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनाई है वैसी अब तक किसी राज्य ने नहीं अपनाई ना ही हिम्मत कर पाया। उन्होंने पिछले दिनों उनके बयानों को लेकर चलाई गई खबर को लेकर गोदी मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर किया।
सबसे खास बात ये रही कि जिस तरह से टी एस सिंहदेव ने शहीद नंदकुमार पटेल को याद करते हुए अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाया इससे क्षेत्र की जनता को गदगद कर दिया।