
धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी जयंती ..जयंती समारोह में बड़ी संख्या में पहुंच कर यादगार बनाया …इस मौके पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा …
धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी जयंती ..जयंती समारोह में बड़ी संख्या में पहुंच कर यादगार बनाया …इस मौके पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा …
रायगढ़।
शहर में पहली बार श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती धूमधाम से सर्किट हाउस के पास मनाई गई । समारोह का प्रारंभ हनुमान चालीसा पाठ से होकर रायगढ़ शहर के मुख्य गुरुद्वारा के ग्रंथि साहब के आशीर्वचनों से होते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के उद्बोधन के पश्चात हिन्दू समाज के प्रहरी, गुरुकुल आश्रम तुरंगा के संचालक आचार्य श्री राकेश जी के ओजस्वी वाणी पर समाप्त हुई । वक्ताओं ने भारत के गौरवशाली इतिहास और हिन्दवी साम्राज्य के संस्थापक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के संस्मरण सुनाकर भरी सभा मे सभी के मन मे हिंदुत्व का भाव बढ़ाया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन कुर्वे जी, अध्यक्ष ग्रामीण सतनामी समाज एवं बजरंग लाल अग्रवाल, अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद रायगढ़ जिला की उपस्थिति रही ।
चहुं और भगवा झंडा, तोरण, आकर्षक रोशनी तथा भगवा रस में सरोबार गीत सभी के आकर्षण का केंद्र रहे, साथ ही भारत माता तथा शिवाजी महाराज की झांकी भी दर्शनीय थी ।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर कार्यक्रम का आनंद लिया और ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते रहे ऐसी आशा आयोजन समिति से व्यक्त की ।
अंत मे भारत माता की आरती तथा आभार प्रदर्शन के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के सभी हिन्दू संगठनों ने अपना अपना सहयोग दिया ।