
शिक्षकों के सम्मान में…गोंगपा मैदान में…गोंगपा महामंत्री निलेश पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षकों के युक्तिकरण को स्थगित करने की रखी मांग..
अनूप बड़ेरिया
शिक्षकों के युक्ति करण के मुद्दे पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जहां मौन धारण कर बैठी हुई है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अब उसे मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करने के मूड में नजर आ रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री निलेश पांडे ने जिला कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर शिक्षकों के युक्तिकरण को स्थगित करने की मांग की है।
गोंगपा के प्रदेश महामंत्री नीलेश पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि शासन के द्वारा कल रात आदेश किया जाता है कि, दिनांक 31.05.2025 को काउन्सलिंग रखी गई है, जिसमें बहुत सी कमियां दर्शाती है। जिसमें गांव के बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई प्रभावित होगी। जिसका गोड़वाना गणतंत्र पार्टी कड़ा विरोध करता है।
नीलेश पाण्डेय ने पत्र में बताया कि युक्तिकरण में कमियाँ निम्नानुसार है:-
1. युक्तिकरण कल दिनांक को ही लिस्ट जारी की गई है। जिसमें कई शिक्षक एव शिक्षिका जिले में नहीं है बाहर है। जो तत्काल काउन्सलिंग में उपिस्थत नहीं हो सकते।
2. युक्तिकरण में दावा आपत्ति का समय शिक्षिकों को नहीं दिया गया है, जो पूर्ण रूप से गलत है।
3. ऐसे शिक्षिकायें है जो एक विषय अगेंजी के सेटअप में है और स्कूल में एक टीचर ही अंग्रेजी पढ़ाते है उन्हें भी अतिशेष के सूची में रखा गया है जो गलत हैं।
4. स्कूल में जो शिक्षक सीनियर है उन्हें भी अतिशेष किया गया है, जो निम्नानुसार गलत है।
5. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी मनमानी के कारण कई शिक्षक प्रभावित हुये है जो गलत है।
6. अतिथि शिक्षक को रखा गया है, जबकि नियमित टीचर को हटाया गया है जो गलत है।
गोंगपा महामंत्री ने कहा है कि युक्तिकरण के कार्यवाही एवं कल होने वाले काउन्सलिंग को रोका जाये, अन्यथा गोड़वाना गणतंत्र पार्टी आने वाले समय में उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
