
जादूगर शंकर सम्राट का शहर के गोपी टाकीज में होगा शो …. जादू को ललित कला में किया जाना चाहिए शामिल ….जादू से लोगों के दिलो दिमाग से अंधविश्वास को हटाना है उद्देश्य … तंत्र मंत्र के चक्कर में न पड़ें लोग …
शमशाद अहमद//-
रायगढ़। शहर के गोपी टाकीज में जादूगर शंकर सम्राट का शो शुरू होने वाला है। देश विदेश में 40 हजार से ज्यादा शो कर चुके जादूगर शंकर सम्राट का हर जादू एक थीम पर आधारित होगा। जादूगर शंकर सम्राट जादू को विज्ञान और योग पर आधारित विद्या और कला मानते हैं और चाहते हैं कि सरकार इसे पाठ्यक्रम में ललित कला के रूप में शामिल करे।
जादूगर शंकर सम्राट मास्टर ऑफ मास्क कम्युनिकेशन से पीजी करने के बाद जादूगरी के तरफ रुख किया और देश भर में अपने जादू से लोगों के दिलो दिमाग से अंधविश्वास को हटाने और तंत्र मंत्र के चक्कर में न पड़ने की नसीहत देते हैं वे बताते हैं की उनके जादू में सिर्फ जादू ही नहीं बल्कि जादू को विज्ञान और योग पर आधारित कला मानते हैं वे कहते हैं सरकार इस कला को ललित कला के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल कर विलुप्त होते जादू के कला को बढ़ावा देना चाहिए यह एक कला है जो विज्ञान पर आधारित है भारत से यह कला विलुप्त होते जा रही है। जादूगर शंकर सम्राट कहते हैं कि भारत वर्ष में उत्पन्न चौसठ कलाओं में जादू सर्वश्रेष्ठ कला है जो विदेशों में खूब फल फूल रहा है।
उन्होंने बताया की गोपी टाकीज में होने वाले शो में हर जादू का एक थीम होगा और यह लोगों को अंधविश्वास से जागरूक करने वाला होगा। उन्होंने यह भी बताया की शहर में उनका एक ओपन शो भी होगा इसके लिए वे प्रशासन से अनुमति लेंगे और जिस जगह का चयन करेंगे वहां स्थित किसी खास को कुछ देर के लिए गायब कर देंगे। उनके शो में कई नए जादू के आयटम होंगे जिससे लोग निश्चित तौर पर प्रभावित होंगे।