छत्तीसगढ़ी फिल्म “मै दिया तै मोर बाती ” रायपुर श्याम सिनेमा व मल्टीप्लेक्स सहित इन 40 शहरों में 4 मार्च से …..
रायपुर।
निर्माता पवन तातेड़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मैं दिया तैं मोर बाती ” निर्देशक अभिषेक सिंह जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सुपर हिट फिल्म दबंग दरोगा निर्देशित की है। फिल्म के वितरक तरुण सोनी ने बताया की फिल्म के गाने अवं ट्रेलर दर्शको द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा दर्शको में फिल्म प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साह बना हुवा है टाकीज मालिकों के रिस्पॉन्स को देखते हुवे निर्माता ने 40.सिनेमाघरो में लगाने का निर्णय किया इस फिल्म में मुख्य कलाकार दीलेश साहू और अनीकृति चौहान हैं । सभी गाने गाना एस आर के म्यूजिक सीजी चैनल में जारी किया गया लोगो के जबान में बहुत पॉपुलर हो रहा है आगे बताया की फिल्म को मनीष मानिकपुरी ने एडिट और प्रवीर दास ने वीएफएक्स किया है |फिल्म कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय अवं चन्दन दिप ने की है केमेरे में कमल दिखाया है सिद्धार्थ सिंह व रजत सिंह ने “मैं दिया तैं मोर बाती” में अनिल शर्मा रजनीश झांझी ,उर्वशी साहू, संतोष निषाद निशांत उपाध्याय अंशुल अवस्थी, राशि पांडे , नकुल महलवार,अंजली चौहान, और टिंकू जिया ,राजू नगारची अमित सिंह भी अभिनय में नजर आएंगे । इसमें डायरेक्शन टीम में अभिषेक सिंह का सहयोग कौशल उपाध्याय, अनुपमा मनहर ने किया है |