
भाजपा की महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए छलावा साबित-EX. MLA गुलाब कमरो… ऐसे नियम शर्ते है लागू… की अधिकांश महिलाएं होंगी अपात्र…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरों चुनाव परिणाम विपरीत आने के बावजूद जहां अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं वहीं हर मोर्चे पर भाजपा और उनके विधायकों पर उनका लगातार हमले जारी है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भाजपा सरकार की योजना महतारी वंदन के संबंध में आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने महतारी वंदन योजना की नियम शर्ते अभी अभी जारी किए गए है। जबकि चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने की बात कही गई थी। गुलाब कमरों ने बताया कि नियम एवं शर्तों पर यह है कि अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर रिटर्न भरता है तो उन्हें ये राशि नही दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि आज के जमाने में सामान्यतः सभी परिवार आयकर विवरणिका जमा कराते है। यदि कोई संविदा नौकरी कर रहा तो भी उन्हें ये राशि नही दी जायेगी, वृद्धावस्था या विधवा पेंशन प्राप्त कर रही माताओं को भी पहले मिल रही राशि काटकर केवल शेष राशि दी जायेगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार के इन नियमों से ज्यादातर विवाहित महिलाओं को इसका लाभ नही मिल पाएगा। जो सीधे सीधे प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा है। सभी विवाहित महिलाओं के एक हजार देने का मोदी की झूठी गारंटी दिखाकर महिलाओं का वोट लिया गया और जिनके दम पर सरकार बनाई साथ विश्वासघात किया गया है,
गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के समय घर-घर महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाते समय कुछ भी नहीं बताया गया। अब उसमें विवाह प्रमाण पत्र मांगा गया है जो कि अधिकांश लोगों खासकर ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के पास होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि लगभग सभी घर से कोई न कोई किसी न किसी पद पर कार्यरत है। सरकारी सेवा में गुरुजी, आंगनबाड़ी,रोज़गार सहायक, सचिव, संविदा, कलेक्टर दर, पटेल, मितानिन, पंचायत प्रतिनिधि को भी मानदेय मिलता है। कुल मिलाकर यह योजना महिलाओं के लिए महज एक छलावा ही साबित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने अफवाह फैलाकर गांव-गांव की सैकड़ो महिलाओं को घंटे खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस की लाइन में भी लगवा दिया था।


 
					



