♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बचपन से हौसलों की उड़ान पहले घर वालों ने देखा अब पूरा समाज देख रहा ……अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लाइफ लाइन केयर के तत्वाधान में दिवा अवार्ड से सम्मानित किया …..सिर्फ डेंटल सर्जन बन कर नहीं रहीं संतुष्ट और ऐसे बढ़ते रहीं आगे ….जाने इनके बारे में और किनका हुवा सम्मान बारे में

रायगढ़।

बचपन से हौसलों की उड़ान लिए डॉक्टर बनी और अपने पेशे से जुड़ी होने के बाद वहीं नहीं रुकी और आगे बढ़ते गई। अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया बहुत कुछ पढ़ा अपने हौसलों की उड़ान को हमेशा ऊंचा रखकर आगे बढ़ी और अपने मुकाम तक पहुंचा। यानि पहले स्वयं को स्थापित किया और फिर बीते 4 सालों से जिले की उन महिलाओं को सम्मानित करती चली आ रही है जो अपने संघर्ष के बूते अपना एक अलग स्थान बनाया और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने वाली महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हौसला अफजाई करते चली आ रहीं हैं। हम बात कर रहे हैं शहर की सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ स्नेहा चेतवानी की जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस वर्ष महापौर जानकी काटजू सहित दर्जन भर महिलाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान डॉ स्नेहा चेतवानी की सामाजिक संस्था लाइफ लाइन केयर के तत्वावधान के महिलाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित करने लगीं ताकि जीवन मे और बेहतर कर सकें इसके लिए प्रेरित करने उत्साह वर्धन के लिए   “दिवा अवार्ड्स” से सम्मानित किया जाने लगा। आपको यह बताना भी जरूरी है कि डॉ स्नेहा चेतवानी अपने परिवार की बेटियों के लिए तब प्रेरणास्रोत बनी जब वे पीएमटी में सलेक्ट हुई। डेंटिस्ट डेंटल सर्जन के रूप में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया। डॉ स्नेहा यही पर नही रुकी आगे चलकर एक प्रोफेशनल कॉमेटोलॉजिस्ट बनने का सफर तय किया और इतना ही नहीं मिसेज फेस ऑफ इंडिया की विनर बनी इसके बाद मिसेज इंडिया वर्ल्ड की फाइनलिस्ट रहीं। अपने सोसल एक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए लाइफ लाइन केअर संस्था की स्थापना किया और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऐसी महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए “दिवा अवार्ड” की स्थापना किया अब वे हर वर्ष लाइफ लाइन केअर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित करते चले आ रही हैं।


इस वर्ष 4 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद खुशनुमा माहौल में डॉ स्नेहा चेतवानी व सुप्रसिद्ध ब्यूटी विशेषज्ञ वूमन वर्ल्ड डॉयरेक्टर श्रीमती बबीता शर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू, विशिष्ट अतिथि भिलाई से शिरकत कीं डॉ शाहीन हमदानी व नन्हें कदम की डॉयरेक्टर श्रीमती शिखा रात्रे का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आकर अत्यधिक खुशी हुई। डॉ स्नेहा चेतवानी समाज की महिलाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी संस्था के माध्यम से जो प्रयास कर रही हैं वह वास्तव में तारीफे काबिल है और ऐसे सम्मान से समाज की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की खुशी में आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत लाइफ लाइन केयर संस्था प्रमुख डॉ स्नेहा चेतवानी ने समाज की हर विधा से जुड़ी प्रतिभावान महिलाओं में डॉ सविता साहू, समाज सेवा से मिसेज सुनीता अग्रवाल, लॉयन सरिता रतेरिया, शिक्षा के क्षेत्र में नन्हें कदम की डॉयरेक्टर श्रीमती शिखा रात्रे व इंजीनियरिंग क्षेत्र से भावना पुलत्सया का प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिससे समूचा परिसर करतल ध्वनि से गुंजित हो गया। इसी तरह ब्यूटी के क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ा रही मिस करिश्मा मेहरा व विगत दिवस आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत कोविड कॉल के दौरान समाज व अपने परिवार के प्रति उल्लेखनीय योगदान देने वाली 15 प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close