
छॉलीवूड इंडस्ट्रीज का होली मिलन रंगरसिया का झमाझम आयोजन ….छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं हरिभूमि-आईएनएच ….गीत-संगीत और ढोल नगाड़ों
रायपुर।
छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं हरिभूमि-आईएनएच के संयुक्त क्रायक्रम तत्वावधान में हरिभूमि परिसर में बुधवार को दोपहर रंग रसिया (होली मिलन) कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें हरिभूमि -आईएनएच चैनल ग्रुप और छॉलीवुड कलाकारों ने एक साथ जमकर होली खेली। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिले से कलाकार पहुंचे थे। सभी कलाकारों ने गीत-संगीत और ढोल नगाड़ों की थाप जमकर झूमे। छत्तीसगढ़ के लोकगीतों पर हर कोई झूमता नजर आया। सभी कलाकारों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।
हिन्दी फिल्मी गाने ‘सामी सामी’ पर आधारित होली गीत ‘आगे होली-आगे होली’ ने कार्यक्रम में अपना अलग ही रंग जमाया। इस गीत का पोस्टर विमोचन भी किया गया। स्वर दिया है उभरती लोक गायिका प्रमिला रात्रे ने।
मंच संचालन आरजे नमित व आईएनएच की एंकर राजश्री थवाईत ने किया। दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे तक चले कार्यक्रम में कालाकारों ने छत्तीसगढी गीतों में शानदार प्रस्तुति दी।
छग फि़ल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, केशर सोनकर, अशोक तिवारी, संगीता निषाद, उपाध्यक्ष प्रमिला रात्रे, दिलीप नामपल्लीवार, संतोष जैन, सतीश जैन, मनोज वर्मा, निर्माता लखी सुंदरानी, निर्माता पवन तातेड़, संतोष सोनू, मोना सेन, सीमा कौशिक, शिखा चिदाम्बारे ,सरला सेन, सावित्री कहार, लक्ष्मी नाग, जीतेन्द्र साहू जसबीर कोमल, दिनेश साहू निशांत उपाध्याय, शेखर चौहन, सिंगर अनुराग शर्मा, चन्दनदीप, विक्रम राज, विक्की सिंह राजपूत (टार्जन), क्रांति दीक्षित, राजेश मिश्रा, ,दीपाली पांडेय, वर्षा मानिकपुरी, पूनम साहू, माही, संजय, रत्ना पांडे, जॉनसन अरुण (ताम्बी), दिलीप बैस, देवेंद्र जांगड़े, जयेश,राजेश पंड्या, मुराद खान, तुलेंद्र पटेल, सी जी नरेश, चंदन वर्मा, पिंकी गौतम साहू, आजम खान, दीपक बावनकर, नीतेश लहरी, किरण शर्मा, विजय कोठारी, एकता पंसारी, दिनेश साहू, टेसू डोंगरे, देव वैष्णव, बंटी, दिनेश ठक्कर, श्वेता शर्मा, बिलासपुर से उदय कृष्ण राज सोनी .दुर्ग से रजनीश झांझी नकुल महलवार, किशोर जाटव, राज रावते, सुधा जांगड़े, भानुमति कोसरे शिवरीनारायण से विशाल टंडन अजय साहू युवराज साहू आदि सैकड़ों कलाकार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।