
आप में बड़ी हलचल रायगढ़ से नामी चेहरा छीन सकता है सबकी चैन … चल रही गुफ्तगू आम आदमी पार्टी की शोर से मच सकता है गलियारों में कोहराम
रायगढ़।
आम आदमी पार्टी को लोग अब तीसरे विकल्प के तौर पर देखने लगे हैं। दिल्ली, पंजाब के बाद देश भर में आप की गूंज सुनाई देने लगी है। छत्तीसगढ़ में भी आप ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है । छत्तीसगढ़ से राज्य सभा मे अपना एक प्रतिनिधि भेजने की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बात रायगढ़ की करें तो यहां आम आदमी पार्टी सांगठनिक तौर पर स्वयं को मजबूत देने की कवायद अंदर ही अंदर तेजी के साथ कर रही है।
ऐसे कई दिग्गज जिन्हें दूसरी राजनीतिक दलों में मौका नहीं मिला जिसकी वजह से ऐसे लोग अब आम आदमी पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं और जिस तरह से “आप” के प्रति जनमानस का रुझान बढ़ रहा है इससे प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में पूरे दमखम और पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में दिखेंगे। रायगढ़ से ऐसे कई चेहरे हैं जिनकी पहले भी नामो की चर्चाएं खूब हुई किंतु वे चेहरे सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहे और राजनीतिक दलों से उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स भी नहीं मिलने से सीधे तौर पर राजनीति से दूरी ही बनाये रखा लेकिन अब वे आप से सीधे तौर पर जुड़कर एक बड़ी राजनीति हलचल जरूर ला सकते हैं।
जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद दुसरे प्रदेश में पूरे दमखम के साथ उतरी इनमें पंजाब में अपनी सरकार बना ली भले ही गोवा में बड़ा चमत्कार देखने को नहीं मिला लेकिन अपना खाता खोलकर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में इसके पहले भी आम आदमी पार्टी ने कदम रखा था और उस समय आम आदमी पार्टी की लहर सिर्फ दिल्ली तक ही थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी नहीं रह गई है अब यह एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर स्वयं के स्थापित कर साबित कर दिया है कि अब आम जन मानस देश मे तीसरी पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी को देखने लगी है। वही आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ को भी टारगेट में ले लिया है और जनता की नब्ज पकड़ कर दिल्ली की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में साकार करने की रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
रायगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने यूं तो कई चेहरे हैं जो अभी से अपनी पूरी ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूती देने जुट गए हैं। एक नाम भरत दुबे का है जो पिछले कुछ समय से पूरी तरह से आप के हो गए हैं और कई मौकों पर अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी में शहर के चर्चित चेहरे रामचन्द्र शर्मा पर टिक गई है । रामचंद्र शर्मा के साथ आप पार्टी के बड़े नेता के साथ गुफ्तगू का भी दौर चल रहा है माना जा रहा है बहुत जल्द रामचंद्र शर्मा सीधे तौर पर आप का दामन थामकर सभी चौंका सकते हैं। अंदरूनी सूत्रों की माने तो भरत दुबे और रामचन्द्र शर्मा के बीच भी कई बैठकों का दौर हो चुका है और सूत्रों की माने तो ये दोनों राजनीतिक जुगलबंदी की रणनीति बनाने में जुट गए है और और कभी भी रामचंद्र शर्मा आप के बड़े नेताओं की उपस्थिति में जिले की राजनीति में झाड़ू लगाने उतर सकते हैं। इससे राजनीतिक दलों में घुसपैठ से हड़कम्प मचना भी लाजमी है।