
धरमजयगढ़ में आप पार्टी का बढ़ रहा वर्चस्व …कांग्रेस के दिग्गज नेता और बीजेपी से नाराज़ कुछ कार्यकर्ता जल्द थाम सकते हैं आप का दामन ..
धरमजयगढ़।
पंजाब हुए मौजूदा विधान सभा चुनाव के नतीजे ने आप पार्टी को शिखर पर पहुंचा दिया है,वहीं कांग्रेस पार्टी हासिए पे चली गई है।ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का भविष्य पर भी ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।छत्तीसगढ़ में आने वाले विधान सभा चुनाव में भारी फेर बदल हो सकता है।
जिले के रायगढ़ जिला मुख्यालय के साथ धरमजयगढ़ में भी आप की सुगबुगाहट बढ़ रही है। लोगों में आप के प्रति रुझान बढ़ रहा है वही राजनीति के शिखर पर पहुंचने वाले महत्वाकांक्षी नेता जिन्हें अब तक पार्टी में न तो वांछित जगह मिलती है और न ही सम्मान ऐसे में कई असन्तुष्ट नेता कभी भी आप का दामन थामकर आप के बड़े नेताओं में शुमार हो सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म होने लगा है।
धरमजयगढ़ विधान सभा में रेलवे का मुआवजा जिस हिसाब से आदिवासी समुदाय में बंटा है,जिसमे से कुछ आदिवासी परिवार विधायक बनने के सपने संजोकर बैठे हैं,ऐसे नेता निरंतर कांग्रेस एवम भाजपा के बड़े असंतुष्ट नेता के संपर्क में हैं।सूत्रों के हवाले से खबर है की कांग्रेस के कई दिग्गज असंतुष्ट कांग्रेसी नेता,दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवालऔर पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान के संपर्क में हैं।इन मायनो में निश्चित रूप से धरमजयगढ़ विधान सभा चुनाव का समीकरण बिगड़ सकता है।