
जिला भाजपा अध्यक्ष ने बुलाई प्रेस वार्ता कहा प्रमाणित हुवा तो राजनीति से सन्यास ……कुछ ही देर में एक विकेट गिरने की आई खबर अब आगे क्या….किसके विकेट की बारी ….प्रेस वार्ता से कई चेहरे गायब
रायगढ़। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पिछले 20 दिनों से चली आ रही खबरों को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि अब तक जो भी बाते भाजपा पदाधिकारीयों को लेकर चल रही है वह सब पूरी तरह बेबुनियाद औऱ मनगढ़ंत है।
स्वयं पर लगे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर मेरे खिलाफ मामला सिद्ध होता है तो आजीवन राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की बहनों को बरगलाया जा रहा है और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। भाजपा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और जल्द ही सडयंत्र कारी चेहरे सामने आएंगे। उन पर लग रहे आरोपो के आधार नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफे की बात पर कहा कि वे इस्तीफा नहीं देने वाले है क्योंकि इस्तीफा देने से पार्टी विरोधी गतिविधियों को बल देने वालों का हौसला और बढ़ जाएगा। पार्टी स्तर पर इसकी जांच चल रही है और जल्द ही इसके मुखौटे सामने आएंगे और अगर मुझ पर लगे आरोप प्रमाणित होते हैं तो वे आजीवन राजनीत छोड़ देंगे।
फिलहाल जिला भाजपा के प्रेसवार्ता के कुछ ही देर बाद जिला भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली शकुंतला रतेरिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर भाजपा से निष्काषित कर दिया गया है। शकुंतला रतेरिया के निष्काशन के बाद अब किसका विकेट गिरेगा और कितने नेताओ का विकेट गिरेगा जल्द ही यह सब पर्दे से बाहर निकल आएगा।