
बड़ी खबर::कोरिया के एरिगेशन E साहू और SDO सोनी सस्पेंड… खांडा जलाशय टूटने का मामला…मंत्री के निर्देश पर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन एमएल सोनी को राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उक्त दोनों अधिकारियों के निलंबन की यह कार्यवाही कोरिया जिले के खाड़ा जलाशय के टूटने के कारण की गई है। खाड़ा जलाशय के टूटने एवं इसकी वजह से 3 गांव के किसानों की 50 हेक्टेयर रकबे की फसल के नुकसान पहुचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों की शिकायत पर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने इसके लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।

खाडा जलाशय के टूटने के मामले में प्रथम दृष्टया जलाशय के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीओ एमएल सोनी तथा कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इन्हें कार्यपालन अभियंता हसदेव गंगा कछार, जल संसाधन अम्बिकापुर अटैच किया गया है।शासन द्वारा इस मामले के जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।
 
					



