
10 को होगा छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष पद के लिये मतदान …..शासन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ
बिलासपुर।
संघ के वरिष्ट कर्मचारी नेता देवेन्द्र पटेल.बिलासपुर जिला शाखा अध्यक्ष पी.आर.कौशिक और तखतपुर तहसील अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय के द्वारा संयुक्त प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया गया कि प्रदेश के सबसे बड़ा और शसक्त मजबूत कर्मचारी हितैसी कर्मचारी संघ *छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पं.क.क्र 6424 के प्रान्ताध्यक्ष का निर्वाचन.रिजिस्टार फर्मस सोसायटी छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार कराया जा रहा है इसके लिये तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी जो संघ का सक्रिय सदस्य है वही मतदान करेगे।
प्रान्तीय निर्वाचन अधिकारी श्री कमल वर्मा द्वारा जारी चुनाव अधिसूचना के तहत यह चुनाव पूरे प्रदेश भर मे दिनाक 10/4/2022 को समय 10 बजे प्रातः से 5 बजे सायं तक प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से सम्पन्न होगा। इस हेतु पूरे प्रदेश भर मे रायपुर.बिलासपुर.धमतरी.महासमुन्द और जशपुर जिला मुख्यालय मे मतदान की ब्यवस्था की गई है।
संघ के प्रान्ताध्यक्ष के चुनाव मे बिलासपुर सम्भाग मे कुल 412 मतदाता है.और उनके लिये बिलासपुर सम्भागिय मुख्यालय स्थित *राजेन्द्रनगर स्कूल.नेहरू चौक .बिलासपुर मे मतदान केन्द्र की। ब्यवस्था की गई है. बिलासपुर मे निर्धारित मतदान केन्द्र मे रायगढ़. जांजगीर. कोरबा. बिलासपुर. मुंगेली और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला के मतदाता मतदान करेगे।
मतदान केन्द्र बिलासपुर के लिये प्रान्तीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा डा. बी.के. सोनी जी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
कर्मचारी नेता देवेन्द्र पटेल.पी.आर कौशिक.चन्द्रशेखर पाण्डेय बिलासपुर.रत्तीदास मंहन्त.धर्मेन्द्र बैस रायगढ.अर्जुन क्षत्री.पवन सिह जांजगीर चाम्पा.सुरेश दिवेदी कोरबा.उत्तम सिह सोलकी मुंगेली.विश्वास गोवर्धन जीपीएम जिला द्वारा सभी सक्रिय सदस्यो से अपील किया गया है कि संघ के प्रान्ताध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम मे शान्ति पूर्वक सक्रियता से भाग ले और निर्भिक.निडर होकर निष्पक्ष मतदान अधिक से अधिक संख्या मे करे।
*मतदान दिनांक 10/4/2022 दिन रविवार*
*मतदान समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक*
*मतदान स्थल :-राजेन्द्रनगर स्कूल.नेहरू चौक .बिलासपुर*
अपील:-
पी.आर.कौशिक। देवेन्द्र पटेल
अध्यक्ष। उपाध्यक्ष
9424183103
चन्द्रशेखर पाण्डेय
अध्यक्ष.तहसील शाखा तखतपुर