श्री श्री अखंड सोलह प्रहरी नाम जज्ञ प्रथम वर्ष 2022 ग्राम कोडातराई में 14 को कलशयात्रा से होगी शुरुआत …. चैतन्य महाप्रभु के … अखंड 16 प्रहरी नाम जज्ञ
कोड़ातराई।
■■■श्री श्री अखंड सोलह प्रहरी नाम जज्ञ प्रथम वर्ष 2022 ग्राम कोडातराई जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़■■■■■■■■ परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से श्री चैतन्य महाप्रभु की अनुकंपा से हमारे ग्राम 👉 कोडातराई👈 में दिनांक 14/4/22 गुरुवार से दिनांक 16,/4/,22 शनिवार तक श्री श्री अखंड 16 प्रहरी नाम जज्ञ का अनुष्ठान रखा गया है अतः समस्त कीर्तन प्रेमी मंडलियों धर्म प्रेमी भाइयों बहनों एवं माताओं से नम्र निवेदन है कि हमारे इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं एवं पुण्य के भागी बने।
बाहर से आये कीर्तन मंडली के लिए खाना नाश्ता का प्रबंध समिति किया जाएगा।
●●●●●●●●●●●●● कार्यक्रम●●●●●●●●●●
चैत्र शुक्ल पक्ष 13 दिनाॅक 14/ 4/2022 गुरुवार कलश यात्रा प्रातः 8:00 तथा नाम उच्चारण दोपहर 12:00 बजे से एवं शाम को संध्या आरती चैत्र शुक्ल पक्ष 14 दिनाॅक 15/4/22 शुक्रवार नाम जापान एवं संध्या आरती चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 16 /4/ 22 शनिवार पूर्णाहुति नगर भ्रमण
महाप्रसाद■■■
12 बजे के बाद भन्डारा का आयोजन किया है जिसमे सभी श्रद्धालुओं को विशेष आमंत्रण है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 स्थान 🙌 बीच बस्ती गणेश मंडप कोडातराई जिला रायगढ़ छग
■■■■■ 👉👉विनित👈👈
नाम जज्ञ आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी।।।। 👉👉👉संपर्क सूत्र 9424185085 9981208189 9755110519