मर्यादा में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की महा शोभायात्रा* *रायगढ़ नगरवासियों ने रच दी इतिहास आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया*
रायगढ़ 11 अप्रैल : रामनवमी पर रायगढ़ के नागरिकों ने इतिहास रच दिया।दो वर्ष बाद हुए रामनवमी के इस आयोजन न सभी के दिलो दिमाग मे अविस्मरणीय छाप छोड़ दी।कल जब नटवर स्कूल से शोभायात्रा प्रारंभ हुई इसका आरंभ तो दिखाई दिया पर अंतिम तक सायद ही कोई देख पाया होगा।इस रामनवमी महिलाओं और युवतियों की संख्या बहुत अधिक रही सभी ने सभी श्री राम की भक्ति में मगन होकर पूरे उत्साह के साथ नाचते नजर आए।इस वर्ष की शोभायात्रा में रामभक्तों की संख्या का आंकलन लगा पाना सायद किसी के लिए संभव नहीं हो पा रहा था।सभी हाथों में भगवा ध्वज लिए जय जय श्री के नारे लगाते पूरे जोश के साथ रैली में शामिल हुए और आखरी तक लोगो का उत्साह कम नही हुआ।हजारो की संख्या में शस्त्र भी यात्रा में थे पर यात्रा पूरी अनुशासित और मर्यादित रही।युवाओं की अलग-अलग टोलियों ने जैसे पूरे शहर में समा बना दिया।लोग भी सैकड़ो की संख्या में अपने घरों की छतों,चबूतरों और सड़क पर इस ऐतेहासिक शोभायात्रा को देखने के लिए घंटो खड़े रहे।जगह-जगह थोड़ी थोड़ी दूरी में यात्रा का पुष्प वर्ष और जलपान से स्वागत किया गया लगभग 55 से अधिक जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ।
श्री रामनवमी आयोजन समिति ने इस को यात्रा को ऐतहासिक और यादगार बनाने के रायगढ़ नगरवासियों को साधुवाद दिया।साथ ही शानदार सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा सुचारू करने लिए जिला पुलिस प्रशासन,शोभायात्रा की मार्ग की साफ सफाई,रैली में रामभक्तों के पाव न जले इस हेतु पानी छिड़काव और शोभायात्रा के पश्चात सफाई के लिए निगम प्रशासन,शोभायात्रा में रुकावट न आये किसी विद्युत तार की वजह से कोई अनहोनी न हो इस लिए बिजली विभाग के कर्मचारी यात्रा के आगे पीछे साथ साथ थे इसके लिए बिजली विभाग का,शोभायात्रा में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था के सामाजिक संस्थाएं,व्यापारी संघ आदि का और रायगढ़ के प्रेस मीडिया और इलेक्टानिक मीडिया का जिन्होंने से शुरू से लगातार आयोजन समिति द्वारा की जारही तैयारियो और शोभायात्रा यात्रा की भव्यता पूरे प्रदेश तक पहुँचाने के लिए आभार व्यक्त किया और साधुवाद दिया।यात्रा में 54 हिन्दू समाजो द्वारा लाये गए मनमोहक झांकियों और उपस्थिति और आयोजन समिति को पूरे साहियोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस श्री रामनवमी शोभायात्रा यात्रा की ऐतहासिक सफलता को देख कर आयोजन समिति में भी और अधिक उत्साह बढ़ गया है।अगले वर्ष आयोजन समिति का प्रयास रहेगा कि श्री राम यात्रा को और भी नए स्वरूप में और अधिक भव्यता से निकाली जाए।आयोजन समिति ने सभी का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शोभायात्रा में साहियोग दिया सभी को साधुवाद दिया। उक्त प्रेस विज्ञप्ति आयोजन समिति के सदस्य प्रकाश निगानिया ने जारी की।