तमनार ब्लॉक की इस स्कूल की 5 छात्राओं का भारत स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरुष्कार हेतु चयन ……. विद्यालय परिवार छात्राओं की सफलता पर …. ….
तमनार ।
जिले के तमनार ब्लॉक की 5 छात्राओं ने राज्यपाल पुरुष्कार हेतु आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। भारत स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरुस्कार के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। परीक्षा विद्यालय की पांच छात्राओं ने यह सफलता हासिल किया है।
विद्यालय की अनुराधा शर्मा गाइड कैप्टन ने बताया कि भारत स्काउट गाइड में अनुशासन का विशेष महत्व होता है राज्यपाल पुरुष्कार के लिए आयोजित परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पं. हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार के पांच छात्राओं ने भारत स्काउट गाइड के लिए आयोजित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित होने पर विद्यालय के संचालक योगेश कुमार शर्मा. प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा, प्रधान पाठक हिमांशु शर्मा एवं सभी स्टाफ ने हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती अनुराधा शर्मा (गाइड कैप्टन) रही। जो कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात रही ।
राज्यपाल पुरुस्कार हेतु छात्राओं के नाम-
1 कु. मानसी बेहरा पिता मनबोध बेहरा
2 कु. कल्पना राणा पिता सपन राणा
3 कु. श्रद्धा साव पिता भरत लाल साव
4 कु. गीतांजली सिदार पिता प्रेमसागर सिदार
5 कु. पलक पटनायक पिता संजय पटनायक