♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खिलखिलाते बच्चे एक दूजे को ठंडे जल की छींटाकशी करते ….रचनात्मक कला से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तो …..किण्डर वैली की अभिनव पहल शिक्षा के क्षेत्र में ….समर छुट्टी सत्र के पूर्व बच्चों की खुशी के लिए

 

 

रायगढ़।

खिलखिलाते बच्चे एक दूजे को ठंडे जल की छींटाकशी करते हुए इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे तो कोई छई–छप्पा में मस्त, कुछ बच्चों को फिसल पट्टी भाया तो कुछ बच्चे डीजे के मधुर धुन संग थिरकते नजर आए। वहीं कुछ बच्चों ने अपनी रचनात्मक कला से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तो कुछ बच्चे पूरी पार्टी के दौरान थकते नजर नहीं आए। बस हर तरफ हंसी, खुशी और मस्ती के आलम में सभी मगन नजर आए। ऐसा हसीन मंजर किण्डर वैली स्कूल के शानदार पूल पार्टी में देखने को मिला। जहां बच्चों की खुशी ने बड़ों को भी बचपन की याद दिला दी और सभी ने मिलकर स्कूल वेकेशन के आने वाले पल को भी बच्चों के लिए बेहद यादगार बना दिया।

किण्डर वैली की अभिनव पहल शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण संस्थान किण्डर वैली के डायरेक्टर मिसेज रीनू के विशेष मार्गदर्शन में समाज के बच्चों के भविष्य को एक नयी दिशा मिल रही है और सदैव संस्था के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है, जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं अभिभावक भी स्कूल की अच्छी गतिविधियों से खुश हैं। स्कूल समर छुट्टी की शुरुआत के पूर्व डायरेक्टर मिसेज रीनू ने बच्चों को भरपूर खुशी देने के लिए और उनके पल को यादगार व खुशनुमा बनाने के लिए गोवा की तर्ज पर शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया। जहां बच्चों ने खूब मस्ती व खुशी के साथ पूल पार्टी का भरपूर आनंद लिया।


विविध कार्यक्रम समर छुट्टी सत्र के पूर्व बच्चों की खुशी के लिए विविध ड्राइंग, गेम्स, डांस, सिंगिग सहित अनेक मनोरंजन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। कुछ बच्चों ने अपनी ड्राइंग कला के माध्यम से अपने मन के भावों को तस्वीरों के माध्यम से अभिव्यक्त कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

वहीं पूल पार्टी के मनभावन आयोजन में भी स्कूल के सभी बच्चे पीछे नहीं रहें और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने खूब मस्ती किए और मधुर गीत संग जमकर थिरके।मनोरंजन भी जरुरी है डायरेक्टर मिसेज रीनू ने कहा कि हमारा उद्देश्य ही है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध आयोजन को भी पहली प्राथमिकता देना। यही वजह है कि स्कूल में हर गतिविधियों को सभी मिलकर भव्यता और नव्यता देने में भरपूर योगदान देते हैं ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास हो। वहीं पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए मनोरंजन भी बेहद मायने रखता है। इसीलिए हमने समर छुट्टी के पूर्व बच्चों की खुशी के लिए यादगार पूल पार्टी का आयोजन किए जिसमें बच्चों के साथ स्कूल स्टॉफ और अभिभावकों की भी सहभागिता रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close