
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर बिफरी नेता प्रतिपक्ष…कहा पार्षदों की अनुशंसा के बाद ही हो ठेकेदारों का भुगतान…
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर की कांग्रेस की तेजतर्रार युवा नेत्री व वार्ड पार्षद तथा नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जब वार्डो का दौरा किया तो कई जगह ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण पर वह भड़क गई। उन्होंने फौरन मौके पर नपा इंजीनियर को बुलवाया और सतत मानीटररिंग के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नपा CMO को पत्र लिखकर कहा है कि वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की लगातार निगरानी कराई जाए व ठेकेदारों को भुगतान करने के पूर्व सभी पार्षदों से निर्माण कार्यो के सम्बंध में जानकारी लेने के बाद अनुशंसा पत्र लेने के बाद ही भुगतान किया जाए। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा है घटिया निर्माण करने वालों पर कार्रवाई भी की जाए।



 
					



