स्व कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना की तहत धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र में ……… विस्तारक के रूप में पहुंचे पवन शर्मा और सौरभ चौधरी …. कहा प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी जिलों में पार्टी के प्रमुख …
घरघोड़ा:
आज स्व कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्य विस्तार योजना के तहत धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा मंडल के अमलीडीह शक्ति केंद्र में अम्लीडीह भालू मार और भेंडरा के मतदान केंद्र की बैठक हुई आज की इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी जिलों में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को विस्तारक सह विस्तारक एवं सायबर विस्तारक के रूप में सभी मतदान केंद्र में जाने का निर्देश दिया गया है इसी कार्यक्रम के तहत आज की बैठक संपन्न हुई आगामी 5 से 20 मई के बीच सभी मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर एवं जन चौपाल के जरिए आम जनता से मुलाकात करनी है एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा या नहीं पहुंचा इसकी समीक्षा करनी है एवं हितग्राहियों से मुलाकात करनी है और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा पिछले चुनाव में जितनी घोषणा की गई थी वह कार्य पूर्ण हुए कि नहीं इसकी भी समीक्षा करनी है एवं सभी बूथों में आवश्यक रूप से पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है आज की इस कामकाजी बैठक में शक्ति केंद्र के विस्तारक पवन शर्मा एवं सौरभ चौधरी, सह विस्तारक राजीव पंडा एवं साइबर विस्तारक बच्चन राठिया, सहित ज्ञानू मोदी, अभिषेक शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, मधुमणि सत्पथी कुबेर प्रधान संजय गुप्ता लोकनाथ चौहान नरेश कुमार एवं मुख्य रूप से गांव के सरपंच श्रीमती राठिया जी मौजूद रहे !