
डांस प्रतियोगिता में फर्स्ट ईनाम 11 हजार..जामपारा दुर्गा पूजा पर जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन
करमा व भक्ति गीतों पर आधारित होगी डांस प्रतियोगिता
एक नारियल एवं माता के लिए चुनरी होगी पंजीयन फीस

लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l कोरिया जिले में इस बार धनेंद्रश्वर महादेव शिव भक्ति पीठ जामपारा की ओर से विशाल ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख अमित चिकनजूरी उर्फ गोल्डन ने बताया कि जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर को शाम 7:00 बजे से किया जाएगा l प्रतियोगिता में गाने के बोल करमा गीत एवं भक्ति गीत होने की छत पर रखी गई है l जबकि यहां पर प्रतिभागियों के लिए कोई भी फीस शुल्क नहीं रखा गया हैl

प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर केवल एक नारियल एवं माता के लिए एक चुनरी लानी होगी और उनका पंजीयन हो जाएगा l उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले पर 11000 नगद द्वितीय स्थान के लिए 7 100 एवं तृतीय स्थान के लिए 5100 नगद पुरस्कार एवं 31100 और 1100 की राशि भी रखी गई है l उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में माताएं बहने प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजकों उत्साह वर्जन करें।





