
IG डांगी की मानवीय संवेदना….व्हील चेयर पर आए फरियादी के लिए…चैंबर से बाहर आ कर मिले…ठगी का हुआ था शिकार…
अनूप बड़ेरिया
बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी के शिकार हुए व्हीलचेयर पर युवक शिकायत करने जब बिलासपुर आईजी कार्यालय पहुंचा तो युवक को देख कर बेहद ही संवेदनशील IG रतन लाल डांगी अपना चेम्बर छोड़कर कर बाहर आ गए और युवक से आने का कारण पूछा। युवक संतोष मिर्झा ने बताया कि रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये ले लिए और अब लौटा नही रहा है। पीड़ित संतोष मिर्झा ने बताया कि कोरोना के समय उसकी तबीयत खराब हो गई और डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण वह व्हीलचेयर पर पहुंच गया , इधर रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने एक लाख लौटाया लेकिन बाकी रकम नही लौटा रहा है इसलिए आई जी साहब से शिकायत करने आये है। युवक की शिकायत सुनने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने मामले में कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
इसी तरह पांच और युवक नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने की शिकायत की आईजी श्री डांगी ने उनके मामले भी कार्यवाई का निर्देश दिया है।