♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया में अपहरण::डेढ़ साल के मासूम का…फिरौती के लिए…. आरोपी निकला नाबालिग… चंद घण्टों में गिरफ्तार…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में डेढ़ साल के मासूम बच्चे का उसके घर से फिरौती के लिए अपहरण करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने महज चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वंश कुमार सिंह पिता शिवराम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी माझापारा मझौली थाना खड़गवां जिला कोरिया छग का दिनांक 26.05.2022 को थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.05.2022 को यह तथा इसकी पत्नी व बच्चे को लेकर मझौली बाजार गया था। वहां से शाम करीब 7:30 बजे घर वापस आकर रात्रि का खाना खाकर पति-पत्नी व बच्चे के साथ अपने घर के अंदर में सो रहे थे कि रात्रि करीब 12:05 बजे के लगभग इसके घर का लाईट बंद हुआ, तब यह और इसकी पत्नी के साथ लाईट बनाने के लिए घर से बाहर निकला और लाईट बना कर फिर घर में आकर सोते ही कि पुनः लाईट कट हो गया। दोबारा लाईट बनाने पति-पत्नी दोनो गये लाईट बनाकर वापस कमरे में आकर देखा तो इसका सोया हुआ डेढ़ वर्षीय लडका ध्रुव कुमार बिस्तर पर सोया हुआ नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस कर इसके लड़के को अपहरण कर ले गया है। आस-पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध क्र. 240/22 धारा 457,363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा दो अलग अलग टीम गठित कर गुम बालक एवं आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया गया पता तलाश एवं घटना स्थल निरीक्षण दौरान संदेही नाबालिक से परिजनों के समक्ष बारिकी से पूछताछ किया गया जिस पर नाबालिक द्वारा अबोध बालक के मुंह में कपड़ा भर सेलो टेप से मुंह बंदकर एवं हाथ को सेलो टेप से बांधकर अपने काले रंग के जैकेट में लपेट कर आंवराडाड़ के सूने जंगल मे सुलाकर रखना बताया तथा यह भी बताया की वंश कुमार से फोन पर 20-25 हजार रूपये फिरौती का पैसा मांगता यदि बच्चे के बदले में मांगे गये पैसे को वंश कुमार नही देता तो अपहरण किये हुए बच्चे को मार देता। नाबालिक विधि विरुद्ध बालक के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर उक्त जंगल से अपहृत अबोध बालक को घटना के दो घंण्टे के भीतर सकूशल बरामद किया गया विलम्ब होने की स्थिति में अबोध बालक की मृत्यु हो सकती थी प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 307,364 भादवि जोड़ी गई विधि विरुद्ध बालक के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से रिमाण्ड तैयार कर किशोर न्यायालय भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विजय सिंह थाना प्रभारी खड़गवा, प्र. आर. सुनील साहू, आर. सुरेश तिग्गा, दिनेश साहू, सोमार साय पैकरा, उमेश मिंज, जशप्रीत सिंह, रमेश पाण्डेय, अनिल यादव, रवि शर्मा, धनंजय कुमार, विनोद सिंह, राजेश सिंह, सैनिक विनय श्याम, प्रमोद अशोक साहू, कुमार की विशेष भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close