♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*रामपुर में अवैध कब्जे की बाढ़,नाबालिग बन रहे अपराधी,ले रहे नशे की आड*l

रायगढ़/ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अब बड़े रामपुर का नाम भी शुमार हो चुका है।जहां कुछ कबाड़ कारोबारियों के जरिए नाबालिग युवकों नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।वही सुलेशन,टेबलेट,इंजेक्शन जैसे मादक द्रव्यों का सेवन कर नाबालिग बेखौख होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।बताना लाजमी होगा कि पूर्व में पचधारी डेम में मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ घटित रेप की घटना में तीन नाबालिग युवक शामिल थे।वही इनमें एक युवक बालिग था।जो ऑटो चालक था।सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक रामपुर में एक अवैध कबाड़ गोदाम का संचालन करने वाले कबाड़ी का ऑटो बताया जा रहा है।जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया।चारों युवक उक्त कबाड़ी के लिए कबाड़ बिनने का कार्य कर उसी ऑटो में परिवहन करते थे।वही नशे की सामग्री उड़ीसा से पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है।कपड़ों एवं प्लास्टिक के थैलों में सुलेशन डालकर नशे में धुत्त रहने वाले नाबालिग युवकों को भी आसानी से शहर में देखा जा सकता है।यही नहीं नशे की सामग्री उपलब्ध कराने के एवज में कई कबाड़ी इनसे कबाड़ का कार्य करवा रहे है।शहर के कचरा डंपिंग क्षेत्रों में आसानी से ऐसे नाबालिग बच्चों को देखा जा सकता है।पचधारी डेम भी इन्हीं माकूल ठिकानों में शामिल है।जहां नदी किनारे सुनसान जगह पर बेखौफ हो नशे का सेवन करते है।

शासकीय भूमि की टुकड़ों में बिक्री
गौरतलब हो कि रामपुर के सड़क किनारे स्थित सरकारी भूमि को भी टुकड़ों में बेचे जाने की बात सामने आ रही है।कोई भू माफिया इस भूमि पर कब्जा करवा रहा है।यहां स्थित सरकारी शराब दुकान के अगल बगल स्थित भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया गया है।बकायदा ईट की दीवार घेरकर भूमि पर कब्जा किया गया है।हालांकि कुछ समय पूर्व नगर निगम का राजस्व अमले ने इस अवैध कब्जे को लेकर कार्यवाही का मन तो जरूर बनाया था। परन्तु यह कार्यवाही महज जुबानी बोल तक ही सीमित रह गए।जिसे लेकर लोग दबी जुबान में निगम पर अवैध कब्जाधारी को संरक्षण देने का आरोप भी लगा रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close