
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का किया शंखनाद …..चरण बद्ध आंदोलन की रूपरेखा के साथ कलेक्टर के माध्यम से शासन को कराया अवगत और बताया हमारी मांगे नहीं होती हैं पूरी तो इस तारीख से होगा ….
रायगढ़।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर द्वारा आज सभी जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय में सक्षम अधिकारी को चार स्तरीय आंदोलन के लिए सूचना सह ज्ञापन देना सुनिश्चित किया था जिसके फलस्वरूप कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट गेट के पास भोजन अवकाश पर एकत्रित होकर अपने हक की आवाज को लेकर जमकर हल्ला बोला।
अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार की वादाख़िलाफ़ी को लेकर जमकर भड़ास निकाला। तय शुदा महंगाई भत्ता तय समय अवधि से प्राप्त न होने व केंद्र के समान देय तिथि अनुसार देय महँगाई भत्ता 34 प्रतिशत स्वीकृत करने 7 वे वेतन मान के अनुसार गृह भत्ता प्रदान किये जाने को लेकर पुरज़ोर तरीके से आवाज उठाया। शासन की नीति को लेकर कर्मचारी अधिकारी नेताओ ने जमकर भड़ास निकाला और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार मांगो पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को राजधानी में महारैली, फिर तीसरे चरण में 25 से 29 जुलाई तक सामुहिक अवकाश लेकर राजधानी में महारैली कर नींद से जगाने का काम किया जाएगा इसके बाद भी अगर सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती है तो फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।