
पटवारी संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन ……….बिना संसाधन व अनावश्यक दबाव पड़ रहा भारी …..शासन इस पर भी नहीं दे रही ध्यान…अवकाश हमारा भी अधिकार
रायगढ़। पटवारी संघ अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन की कॉपी सौप कर निराकरण की मांग की गई है। पटवारी संघ द्वारा अपने ज्ञापन पत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के कार्य को निष्ठा पूर्वक सम्पन्न करने की बात कहते हुए उल्लेख किया है कि इसमें टाइम लिमिट देने से अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें ऑन लाइन कार्य के लिए किसी तरह का संसाधन उपलब्ध नही कराया गया है इसके बाद भी उनके द्वारा पटवारियों द्वारा स्वयं के संसाधन से शासन की योजनाओं के कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए संघ द्वारा ऑन लाइन कार्य हेतु समस्त संसाधन की मांग कलेक्टर से की गई है।
विभिन्न चरणों की समयावधि पूरी करने वाले पटवारियों को समयमान वेतनमान की मांग की गई है। समयमान वेतन मान का लाभ दिलाने सहित सेवा पुस्तिका संधारण की मांग की गई है। इसके अलावा पटवारियों के गोपनीय चरित्रवाली की समस्या के समाधान की मांग रखी है। अंत मे इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि शनिवार रविवार अवकाश का उपभोग करने उनका भी अधिकार है इसलिए अवकाश के दिनों में किसी भी प्रकार की मीटिंग व कार्य न कराया जाए सिवाए अति आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर।