♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

झिलमिली खदान हादसे में मारे गए श्रमिकों के शव निकाले गए बाहर.. डेथ सर्टिफिकेट पर हुआ हंगामा.. विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित तीनो विधायकों ने किया शोक व्यक्त..

कलेक्टर ने बताया खदान के अंदर अब कोई श्रमिक नहीं

विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित तीनो विधायकों ने किया शोक व्यक्त

मृतक के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत झिलमिली खदान हादसे में मारे गए दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतको के शव का पंचनामा करते  वक्त जमकर हंगामा हुआ। मृतकों के परिजन मौके पर ही डेथ सर्टिफिकेट जारी करने मांग कर रहे थे, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन इसमें आनाकानी कर रहा था। इसे लेकर श्रमिक नेता नाराज हो गए। किसी तरह मामले को शांत कर मौके पर ही शवो का पंचनामा कर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया।  दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

वही जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि अब खदान के अंदर कोई भी मजदूर नहीं है सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

जिले के बैंकुठपुर क्षेत्र में स्थित झिलमिली खदान के धंसे हिस्से से 15 मजदूर सुकशल निकल आए हैं। बताया जा रहा है कि एसईसीएल की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण हादसे की आंशका पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस लापरवाही के कारण ही दो मजदूरों की मौत हो गई है।

आज अलसुबह 3 बजकर 45 मिनट पर झिलमिली खदान का एक हिस्सा धंस गया था। खदान धंसने से दो मजदूरो  रूप नारायण पिता राम साय और अख्तर हुसैन पिता अजगर अली की मौत हो गयी।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने मिलते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े व भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है
जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि एसईसीएल के जीएम को निर्देश दे दिया गया है फौरी तौर पर 45 – 45 हजार की मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी उसके बाद एसईसीएल के प्रावधानों के अनुसार श्रमिकों के परिवारजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close