झिलमिली खदान हादसे में मारे गए श्रमिकों के शव निकाले गए बाहर.. डेथ सर्टिफिकेट पर हुआ हंगामा.. विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित तीनो विधायकों ने किया शोक व्यक्त..
कलेक्टर ने बताया खदान के अंदर अब कोई श्रमिक नहीं
विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित तीनो विधायकों ने किया शोक व्यक्त
मृतक के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत झिलमिली खदान हादसे में मारे गए दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतको के शव का पंचनामा करते वक्त जमकर हंगामा हुआ। मृतकों के परिजन मौके पर ही डेथ सर्टिफिकेट जारी करने मांग कर रहे थे, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन इसमें आनाकानी कर रहा था। इसे लेकर श्रमिक नेता नाराज हो गए। किसी तरह मामले को शांत कर मौके पर ही शवो का पंचनामा कर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया। दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
वही जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि अब खदान के अंदर कोई भी मजदूर नहीं है सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
जिले के बैंकुठपुर क्षेत्र में स्थित झिलमिली खदान के धंसे हिस्से से 15 मजदूर सुकशल निकल आए हैं। बताया जा रहा है कि एसईसीएल की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण हादसे की आंशका पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस लापरवाही के कारण ही दो मजदूरों की मौत हो गई है।