
फिल्म कार्निवल में एक दिवसीय मेकिंग कोर्स का आयोजन ….मुख्य अतिथि मनोज वर्मा ने स्टूडेंट्स को अपने अनुभव बताये
रायपुर…
स्थानीय आर्ट्स एंड कॉमर्स कन्या स्कूल देवेंद्र नगर के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ के पहले प्रोफेशनल फिल्म मेकिंग कोर्स को लॉन्च किया गया । आयोजन में अरिहान फिल्म और शुभकामना प्रोडक्शन इस पहल से छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय स्तर के फैकल्टी से फिल्म मेकिंग सीखने का अवसर प्राप्त हुवा ।
अरिहान फिल्म के संचालक डॉक्टर शांतनु पाटनवार ने बताया आज के इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर फेमस प्रोडूसर डायरेक्टर मनोज वर्मा अपने फिल्म मेकिंग के अनुभव शेयर किया अवं फिल्म मेकिंग में सक्सेसफुली फार्मूला बताया !शांतनु ने बताया की इस कोर्स के अंतर्गत कार्निवल में डायरेक्शन ,प्रोडक्शन स्क्रिप्ट राइटिंग, एक्टिंग, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी पोस्ट प्रोडक्शन एवं साउंड की क्लासेस आगे भी संचालित की जाएगी। इस आयोजन में सहयोगी के रूप में मोर माटी अप्प ओटीटी प्लेटफाम रहेंगे।
4 तारीख को इसके लांच के अवसर पर डॉ रवि पटेल साउंड डिजाइन, म्यूजिक प्रोडक्शन एंड बिजियम, अनुराग निर्मलकर डिपार्टमेंट सिनेमेटोग्राफी विशाल दुबे अनिल सिन्हा डिपार्टमेंट एक्टिंग डॉ शांतनु पाटानवार डायरेक्शन ,प्रोडक्शन स्क्रीनप्लेय सभी फैकल्टी अपने अपने कोर्स के बारे में इंट्रोडक्शन एवं ओरियंटेशन क्लास पर अपना व्याख्यान दिए …
आगामी कोर्स की विशेष खूबी यह होगी की इसमें हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट की गारंटी दी जा रही है। ज्ञात हो की कोर्स का हर एक फैकल्टी छत्तीसगढ़ एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री में खासा सक्रिय हैं।
यह कोर्स जल्द ही शुभकामना प्रोडक्शन , देवेंद्र नगर में संचालित किया जाएगाl