केडार पुलिस ने हत्या कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर*…तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद मारपीट, ईलाज दौरान घायल की मृत्यु*…. *मर्ग जांच पर थाना केडार में किया गया था हत्या का अपराध दर्ज*….
*रायगढ़- केडार पुलिस द्वारा हत्या के फरार आरोपी को आज दिनांक 05/06/2022 को सारंगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में दिनांक 08/05/2022 के रात्रि ग्राम गंजाईभौना का हेमसिंग सिदार पिता झाडुराम सिदार उम्र 48 वर्ष खाना केडार में मर्ग इंटिमेशन रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.05.2022 को करीब 10/30 बजे रात्रि में गांव के टार तालाब के पास गांव के भोगसिंग, केशव कुमार बैठे थे । उसी समय गावं का गब्बरसिंग ऊर्फ झण्डुसिंग टार तालाब से मछली मारकर रास्ता में आ रहा था जिसे केशव कुमार सिदार बोला कि तालाब में मछली क्यों पकड रहे हो तालाब में कम पानी है गन्दा हो जाता है। उसी बात को लेकर केशव कुमार सिदार, भोगसिंग सिदार और गब्बर ऊर्फ झंडु झगड़ा हो रहे थे, हो-हल्ला सुनकर गब्बर ऊर्फ झंडु के घर में रहने वाला हरिलाल सारथी डंडा लेकर आया और केशव कुमार के सिर में डंडा से मारपीट किया । मारपीट करने से केशव कुमार के सिर में 2-3 जगह चोट आया था ।
प्रारंभिक ईलाज के बाद दिनांक 07.05.2022 को केशव को ईलाज के लिये बिलाईगढ, बलौदाबाजार ले गये जहां से उसे रायपुर एम्स अस्पताल रिफर किया गया ईलाज के दौरान दिनांक 08.05.2022 के शाम केशव ने दम तोड़ दिया । मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट पर आरोपी हरिलाल सारथी निवासी ग्राम अमोदी के द्वारा डंडा से मारपीट से ईलाज के दौरान केशव सिदार की मृत्यु होना पाये जाने पर 17 मई को आरोपी के विरूद्ध धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी घटना के बाद से फरार था । थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा आरोपी के रिश्तेदारों से पूछताछ कर मुखबीर लगाकर आरोपित की जानकारी ली जा रही थी जो लगातार गिरफ्तारी के भय थे लुक छुप रहा था, *आरोपी हरिलाल सारथी पिता झाड़ू लाल सारथी उम्र 37 वर्ष मूल निवास सरसींवा जिला बलौदाबाजार हाल मुकाम गजाईभौना थाना केडार जिला रायगढ़* को आज सारंगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।