नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव संपन्न ……अनिल, नेगी, संतोष, बबुआ, मौर्या, सुरेंद्र बने संचालक …..अब होगा संचालन में ….और ये भी की …..पढ़े खबर
रायगढ़ । जिले के सहकारी संस्थाओं में प्रमुख रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।
रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल में अनारक्षित सामान्य पुरूष वर्ग में अनिल अग्रवाल-चीकू, संतोष अग्रवाल, प्रेमनारायण मौर्य,सुरेंद्र पांडे सामान्य महिला वर्ग में श्रीमती हेमा शाह,अनुसूचित जाति वर्ग के संचालक में श्याम काटजू,और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष वर्ग में नगेन्द्र नेगी,मुक्तिप्रसाद,रत्थु जायसवाल और महिला वर्ग में श्रीमती कमला गोस्वामी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है इन संचालकों के कार्यकाल 5 वर्षो का है।