पिता की ख्वाहिश पूरी करने..पहली बरसी पर इन दोनों पुत्रों ने किया ऐसा नेक काम..लोगों ने की सराहना..
अनूप बड़ेरिया
आज के स्वार्थ व टेक्नोलॉजी के भौतिकवादी परिवेश में जहां पुत्र जीते जी अपने पिता की सुध नही लेते हैं। वही कोरिया के इन श्रवण कुमार पुत्रो
डॉ. विकाश गुप्ता एवं विशाल गुप्ता ने अपने पिता स्व. बंश गोपाल गुप्ता की पहली बरसी पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक व्हील चेयर बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में भेंट की। उनके पिता की पिछले वर्ष कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। विकाश व विशाल ने बताया कि दरअसल उनके पिता अंतिम समय मे जब काफी बीमार चल रहे थे तो उन्हें इलाज के लिए भोपाल ले जाया जा रहा था, स्टेशन में व्हीलचेयर से ट्रेन में चढ़ाने की तकलीफ पर उन्होंने अपने पुत्रों से रेलवे स्टेशन में एक उच्चकोटि की व्हीलचेयर डोनेट करने को कहा था।
इस पर दिवंगत पिता की इस ख्वाहिश को दोनों पुत्रो ने पूरा करते हुए 26 जून को बैकुंठपुर रोड के मुख्य स्टेशन अधीक्षक एसके जेना को बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण एक व्हील चेयर सौंपा।
इस दौरान स्वर्गीय गुप्ता जी दोनों पुत्रवधु श्वेता ऐवं दीप्ती गुप्ता ऐवं पौत्र पारस एवं तकशील गुप्ता, स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे और श्रद्धांजलि अर्पित की।