महंत का बड़ा बयान पार्टी से बाहर गए लोगो को लाया जाएगा वापस.. सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर जताई खुशी..
12 August 2019
अब कोरिया सहित पूरे छग में कांग्रेस से बाहर हुए लोगो को घर वापसी का इंतजार
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत आज कोरिया प्रवास पर हैं महन्त सपरिवार सुबह सावन के आखिरी सोमवार को पूजा अर्चना करने के लिए सोनहत क्षेत्र के हसदो नदी के उद्गम स्थल मेण्ड्रा पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मेण्ड्रा में बना शिव मंदिर डॉ चरणदास महंत ने कोरबा का सांसद रहते हुए बनवाया था।
पूजा अर्चना के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें काफी खुशी है कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश कांग्रेस पार्टी से जो भी नेता बाहर गए हैं उन्हें पार्टी में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। महन्त के इस बयान के बाद कोरिया जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में छोटे-बड़े नेताओं को अब घर वापसी का इंतजार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे