CM ने कहा-कोरिया को संभाग बनाने की सम्भावना पर विचार..सड़क चौड़ीकरण को लेकर कहा…पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा…
अनूप बड़ेरिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रेस क्लब कोरिया की लिखित मांग पर पत्रकार भवन के लिए 25 लाख ₹ देने की घोषणा की व जिला कलेक्टर को शीघ्र ही पत्रकार भवन के लिए जमीन आबंटन के निर्देश भी दिए। जिसके लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरों का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरों ने पहले ही पत्रकार भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा के साथ CM से 25 लाख ₹दिलवाने के वायदा किया था।
इसके अलावा कोरिया को संभाग बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस के साथियों ने भी इसकी मांग रखी है, फिलहाल हमारे पास IAS अफसर कम हैं, इस पर विचार किया जाएगा।
सड़क चौड़ीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा इसे कलेक्टर साहब देख लेंगे। CM ने कहा कि दौरे के दौरान जो कमियां या शिकायत मिली हैं उसे दूर किया जाएगा।