ब्रेकिंग SP ट्रांसफर::त्रिलोक बंसल होंगे कोरिया के नए SP… प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे राजनांदगांव की कमान…संतोष सिंह कोरबा..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ शासन ने 9 आईपीएस के प्रभार में फेरबदल किया है जारी आदेश के मुताबिक कोरिया जिले के नए एसपी त्रिलोक बंसल होंगे। GPM में पदस्थ त्रिलोक बंसल 2016 बैच के आईपीएस है। वही कोरिया के वर्तमान एसपी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर का तबादला राजनांदगांव किया गया है। संतोष सिंह कोरबा अब कोरबा की कमान संभालेंगे। देखें आदेश-