
हनुमान जी को किया मंदिर से बेदखल, प्रतिमा को किया खंडित ,असामाजिक तत्वों की मनमानी से दहशत का माहौल, कहा कि है घटना पढे पूरी खबर।
रायगढ़- असामाजिक तत्वों व शराबियो की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि ये देवी देवताओं से भी उलझने में परहेज नहीं करते है। ऐसा ही एक मामला कोसमनारा के बरमूडा मोड़ स्थित एक हनुमान जी की मंदिर में देखने को मिला। जहा बीती रात असमाजिक तत्वों द्वारा धमाचौकड़ी मचाते हुए न केवल मंदिर का ताला तोड़ा गया। बल्कि मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया। हालाकि पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ट के दावे तो काफी मजबूत है। परन्तु धार्मिक स्थलों में हो रहे इस तरह के उपद्रव रात्रि गस्त की पोल खोलते नजर आ रहे है। संभवत यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर शीघ्र अंकुश न लगाया गया तो किसी बड़ी वारदात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।रायगढ़- असामाजिक तत्वों व शराबियो की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि ये देवी देवताओं से भी उलझने में परहेज नहीं करते है। ऐसा ही एक मामला कोसमनारा के बरमूडा मोड़ स्थित एक हनुमान जी की मंदिर में देखने को मिला। जहा बीती रात असमाजिक तत्वों द्वारा धमाचौकड़ी मचाते हुए न केवल मंदिर का ताला तोड़ा गया। बल्कि मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया। हालाकि पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ट के दावे तो काफी मजबूत है। परन्तु धार्मिक स्थलों में हो रहे इस तरह के उपद्रव रात्रि गस्त की पोल खोलते नजर आ रहे है। संभवत यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर शीघ्र अंकुश न लगाया गया तो किसी बड़ी वारदात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।