
बिग ब्रेक:: न हो निराश…बैकुंठपुर होगा स्टॉपेज-भईयालाल राजवाड़े…फाइनल टाइम टेबल में…अम्बिकापुर-दिल्ली ट्रैन…
सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की पहल के बाद 14 जुलाई से अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिलने की खुशी बैकुंठपुर वासियों के लिए समय गायब हो गई जब यह पता चला कि इसका स्टॉपेज तो बैकुंठपुर में है ही नहीं। बाकी आलोचना फौरन सोशल मीडिया में लोग करने लगे। page11news में इस बावत जैसे ही खबर लगी तो फौरन पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े में केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह से मोबाइल पर इस बात की चर्चा की तो केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भैया लाल राजवाड़े को आश्वस्त किया कि इस ट्रेन के औपचारिक उद्घाटन के बाद इसके टाइम टेबल में बैकुंठपुर स्टॉपेज का नाम जरूर उल्लेखित होगा इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से बात हो गई है। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने उक्त आशय की जानकारी page11news को दी।
14 जुलाई को सुबह 9:30 पर अंबिकापुर से सीधे बिजुरी,अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, सागर, ग्वालियर, मथुरा होते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:35 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।