
आप है तो रोटरी क्लब है,रोटरी क्लब सदैव जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगा रहता है ……यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन्होंने कहा …….इस पर भी चर्चा हुई .कि.डिजिटलीकरण लोग ठगी का शिकार हो रहे
रायगढ़।
आप है तो रोटरी क्लब है,रोटरी क्लब सदैव जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगा रहता है उक्त उद्गार गत दिवस रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के इंस्टॉलेशन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3261 के आईपीडीजी रोटेरियन श्री सुनील फाटक ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में 35 सौ से ज्यादा क्लबों के माध्यम से 13 लाख सदस्य प्रतिदिन लोगों की सेवा कार्यों में लगे रहते हैं ।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से भी रोटरी से जुड़ने का आह्वान किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की आसंदी से ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य आरके त्रिवेदी जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व मैं वे भी रोटरी क्लब स्टील सिटी के मेंबर थे लेकिन ऑफिस व्यस्तता के कारण उन्हें क्लब छोड़ना पड़ा और आज वे पुनः ऑनरारी मेंबर बन अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं रोटरी क्लब के उद्देश्यों में इस साल साइबर क्राइम के ऊपर जो एक सेमिनार करने का निर्णय लिया गया है काबिले तारीफ है।
आजकल ऑनलाइन शिक्षा वह डिजिटलीकरण होने के कारण काफी लोग इसकी ठगी का शिकार हो रहे हैं इसके लिए लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है उन्होंने ऐसे कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही
कार्यक्रम में विशेष अतिथि व शपथ अधिकारी के रूप में मौजूद डिप्टी गवर्नर नॉमिनी रोटे अखिल मिश्रा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी ने डायलिसिस के माध्यम से अभी तक 7 हजार से ऊपर लोगों को मात्र ₹450 में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की है जो काबिले तारीफ है उन्होंने रोटरी के परमानेंट प्रोजेक्ट रोटरी अमृतधारा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद क्लब के असिस्टेंट गवर्नर आनंद मोहता ने भी क्लब को हर सहयोग देने की बात कही और कहा कि उन्हें बहुत खुशी होगी कि रोटरी क्लब स्टील सिटी पुनः 100% पीएचएफ क्लब बने
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के बाद अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात स्वागत भाषण 21 -22 के अध्यक्ष रोटेरियन अजय अग्रवाल ने बोलते हुए कहा की पुरे वर्ष भर उन्होंने जो भी कार्य किए हैं उसमें सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला और इसी कारण साल भर मैं सभी कार्य जो उन्होंने सोचा था किये उन्होंने नए अध्यक्ष संजय सोनी को भी आगे हरसंभव सहयोग देने की बात कही जिसके पश्चात क्लब सचिव 21-22 दीपक अग्रवाल ने वर्ष भर किये कार्यों की विडिओग्राफी के माध्यम से जानकारी दी तत्पश्चात अजय अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में जिस मेंबर ने आगे बढ़कर कार्य किया उन्हें प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया इसी के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष ने अपना कॉलर व सेक्रेटरी ने अपना चार्टर नये अध्यक्ष व सचिव को सौंपा पश्चात नये अध्यक्ष ने तत्काल अपनी बीओडी वर्ष 22 -23 की घोषणा की जिसे शपथ अधिकारी श्री अखिल मिश्रा जी ने अध्यक्ष के साथ पूरी बॉडी को शपथ दिलाई इसी दरमियान नए सदस्य सुशील जिंदल को भी क्लब की सदस्यता दिलाई गयी वह उन्हें किट प्रदान किया गया।
जिसके पश्चात में अध्यक्ष संजय सोनी ने अपने आने वाले वर्ष 22-24 में होने वाले कार्यों की भी एक संक्षिप्त जानकारी पूरे सदन को दी और कहा कि वह अपने दोनों महत्वकांक्षी परमानेंट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए रोटरी को और एक नया आयाम प्रदान करने के लिए नित नए कार्यों को अंजाम देंगे
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों को क्लब की तरफ से मैं मेमोंटो प्रदान किया गया तत्पश्चात क्लब के नवनियुक्त सचिव अतुल रतेरिया ने अभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया इस पुरे कार्यक्रम के चेयरमैन आगामी अध्यक्ष रोटे अरविन्द गर्ग व को चेयरमैन रोटे प्रवीण बंसल थे
इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनोद बट्टीमार व सहयोगी के रुप में सतीश अग्रवाल ने किया मंच संचालन में शेरो शायरी को पेश करने के अंदाज वह पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोने के लिए सभी लोगों ने मंच संचालन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी रोटेरियन साथियों ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तो पूरे कार्यक्रम में शहर की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई वही अतिथियों के सारगर्भित उद्बोधन ने भी कार्यक्रम को अंत तक एक सूत्र में पिरो के रखा।