
विधायक प्रकाश नायक ने किया ग्राम पंचायत अमुर्रा में सी सी रोड का भूमिपूजन ,विधायक को लेकर ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह
रायगढ़- ग्राम पंचायत अमुर्रा बाबूजी के प्रिय ग्रामों में शुमार है।वे हमेशा गांव व यहा के कार्यकर्ताओं के विषय में बात किया करते थे।उनकी इच्छा थी कि गांव की हर सड़क अच्छी हो। पिताजी की इच्छा अब जल्द ही पूरी होगी। उक्त बातें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत अमूर्रा से कंचनपुर तक सी सी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही गई।विदित हो कि ग्राम पंचायत अमुर्रा में लंबे समय से खराब सड़क होने की वजह से ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता था।वही ग्रामीणों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर विधायक प्रकाश नायक द्वारा गंभीरता दिखाते हुए न केवल सी सी रोड निर्माण कार्य हेतु राशि की स्वीकृति दिलाई। बल्कि उसका भूमि पूजन कर ग्रामीणों को इसके जल्द निर्माण का भरोसा भी दिलाया गया है।विदित हो कि अपने लाडले विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा था । जहा फूल माला व गाजे बाजे फटाखों के साथ विधायक प्रकाश नायक का स्वागत सत्कार किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,केशव पातर,कृष्णचंद प्रधान,ताराचंद पटेल,चूनामनी चौहान,पधुमन प्रधान,उत्तर सीदार, हलधर राव जाधव,पुरनजन नायक,विपिन बिहारी, नरेंद्र डनसेना ,पवन नायक,बुद्धदेव बरिहा,विनोद महराज,हरिहर, कमलेश नायक,अभिमन्यु सिदार सहित सैकड़ों ग्रामीणों को उपस्थिति रही।