
भव्य स्वागत::अम्बिकापुर-दिल्ली ट्रैन का…देवेन्द्र तिवारी की अगुवाई में उमड़ी भीड़…कांग्रेसी रहे नदारत…बैकुंठपुर व सूरजपुर भी स्टॉपेज..
अनूप बड़ेरिया
जिस का लोगो को इंतजार रहा वह अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन ट्रेन आखिरकार 14 जुलाई को पटरी पर दौड़ पड़ी है। अम्बिकापुर में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली के लिए यह ट्रेन रवाना हुई। जिसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी की अगुवाई शहर के सैकड़ों नागरिकों व भाजपाइयों द्वारा इस ट्रेन का ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हालांकि यह ट्रेन आज बैकुंठपुर में नही रुकी। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने से अपने आप को रोक नहीं सके। सबसे हैरानी की बात यह थी कि इस दौरान कांग्रेस की अग्रिम पंक्ति का कोई भी नेता उपस्थित नहीं रहा।


यह ट्रेन 19 जुलाई मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 11 बजे छूटेगी जो बुधवार की दोपहर 4:39 पर अम्बिकापुर पहुंचेगी। वापसी में गुरुवार यह ट्रेन 7:15 पर अम्बिकापुर से छूट कर 8:20 पर बैकुंठपुर पहुंचेगी व शुक्रवार की भोर 4:35 पर निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रैन क्रमांक 04043 प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली से प्रत्येक गुरुवार को अम्बिकापुर से रवाना होगी।
