
जल्द आरम्भ होगी शहर की लाइब्रेरी::नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे की शानदार पहल:नई उमंगों को फिर से मैं नभ में उड़ाने लाई हूं..सालो से बंद पड़ी लाइब्रेरी को पुनः शुरू करने के लिये CMO को किया आदेशित…
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर/शहर के हृदय स्थल तीरथ गुप्ता कांप्लेक्स में बने लाइब्रेरी को पुनः से शुरू करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया कि कुछ सुविधाएं अभी लाइब्रेरी में नहीं है और कुछ चीजें जो टूट गई है उसे पुनः बनवाने के लिए प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाए।
उल्लेखनीय है पूर्व कलेक्टर रितु सेन ने बैकुंठपुर में सर्व सुविधा युक्त शानदार लाइब्रेरी का शुभारंभ नगरपालिका के माध्यम से कराया था जो कि प्रशासनिक उदासीनता की वजह से कई सालों से बंद पड़ी धूल खा रही थी। देख- रेख के अभाव में बंद पड़ी लाइब्रेरी की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी। इसकी जानकारी जब नपाध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे को मिली तो तुरंत उन्होंने नपा अधिकारी एवं नपा स्टाफ के साथ वहां पहुंची एवं उसे पुनः प्रारंभ करने के लिए कहा।
जल्द आएगी नयी पुस्तके
सालों से बंद पड़ी लाइब्रेरी की कुछ पुस्तके भी पुरानी हो गयी है। इसलिए नपा अध्यक्ष ने जल्द नई पुस्तकें लाने की भी बात कही साथ ही युवाओ, बच्चो और बच्चियों से निवेदन भी किया कि वो प्रतिदिन अवश्य पुस्तकालय आये और ज्ञान का भंडार प्राप्त करे।