
कोरिया में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव… आज कुल 3 मामले…कुल हुए केस 77…


कोरिया जिले में देर शाम फिर दो पुराना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है एक मरीज चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर में तथा दूसरा मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मिला है इन दोनों को मेडिकल स्टाफ कोविड सेंटर बैकुंठपुर में शिफ्ट करेगा। आज शाम को कोरिया जिले की खडगांव थाने का एक प्रधान आरक्षक की कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोरिया जिले में अब पुल 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

