
सोसल मीडिया के बढ़ते दौर में बढ़ रहे अपराध …… इसे लेकर शहर के राजदीप सिंह ने किया ये काम ….शहरवासियों को इसलिए इसके प्रति कर रहे जागरूक
राजदीप सिंह द्वारा अपने शहर रायगढ़ में जागरूकता फैलाने की जरूरत को लेकर एक आलेख
रायगढ़।
सोशल मीडिया के बढ़ते जमाने में *यौन उत्पीड़न* जैसी वारदातें आजकल हर रोज सुनने में आ रही है आमतौर पर जिन चीजों को हम आम समझते हैं असल में वह चीजें किसी इंसान पर बहुत बुरा असर छोड़ सकती हैं इसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को मैसेज करने से होती है जो आगे बढ़ के दिन दहाड़े घर में घुस के छेड़खानी करने तक के जा सकती हैं जो कि आजकल रायगढ़ जिले में कई सारी वारदातों के तहत सुना जा रहा है इन चीजों को पुलिस और आम नागरिक साधारण मानते हैं लेकिन यह चीज सोचने लायक है कि किसी इंसान के ऊपर इसका क्या असर हो सकता है । एवं उसके परिवार के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है यह किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकता है लेकिन ध्यान से देखा जाए तो इन चीजों को हम और आप नजरअंदाज ना करते हुए रोक सकते हैं । जिसमें आपके आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देने से लेकर पुलिस की मदद ली जा सकती है। अगर आपके नजर में ऐसा कोई मामला आता है तो इसे नजरअंदाज ना करें तुरंत उसपे कारवाही करते हुए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी तकरार दर्ज करें । *यदि पुलिस इसे छोटा सा मामला समझ के नज़रअंदाज़ करती है तो आप डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी इसकी अपील कर सकते हैं*।
इसके बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है मैं *राजदीप सिंह* रायगढ़ का एक जागरूक नागरिक होने के तहत मेरा यह फर्ज बनता है कि मैं इस मामले में सभी नागरिकों को जागरूक करूं और आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने आसपास वालों को ऐसी चीजें होने से रोकने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने परिवार को सुरक्षित बनाने में मेरा सहयोग करें मैं *राजदीप सिंह* एक भारत का सच्चा नागरिक आप सब से विनती करता हूं कि इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान दिया जाए ।