
आज़ादी की अमृत महोत्सव ..केे अंतर्गत..देश भर में उजाला दिवस, उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 मनाया ..…एनटीपीसी लारा में मनाया गया उजाला दिवस ………
दिनांक 29 जुलाई 2022 को प्रकाश नायक, विधायक, रायगढ़ की मुख्य आतिथ्य में पुस्सोर की मैत्री नगर में उजाला दिवस मनाया गया। आज़ादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में उजाला दिवस, उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की विद्युत मंत्रालय एवं नई एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वंटन कंपनी के सयुंक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यह उत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार एवं छ. ग राज्य की विद्युत क्षेत्र की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की उद्देश्य से यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी योजनाओं की जानकारी डॉक्युमेंट्री फिल्म एवं प्रदर्शनी की माध्यम से दिखाया गया। साथ ही बिजली विकास के उपरांत सभी क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास की गाथा को नुक्कड़ नाटक एवं छत्तीसगढि लोकनृत्य के माध्यम से दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में श्री निराकार पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, रायगढ़, श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत, श्रीमती गोपिका गुप्ता, सदस्य, जिला पंचायत, श्री दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी लारा) और बड़ी संक्षा में लोग उपस्थित थे।