♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ… महापौर कंचन ने नगर निगम परिसर में किया ध्वजारोहण..

 

चिरमिरी//स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगाँठ पर चिरमिरी नगर पालिक निगम परिसर में नगर निगम की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल, नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा, समस्त एमआईसी, पार्षद, एल्डरमैन साथी के साथ प्रातः 9: 00 बजे ध्वाजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया। इसके बाद महापौर कंचन जायसवाल ने नगर निगम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात महापौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन की। इसके साथ कि पार्षद सन्नी चौहथा ने देशभक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया, तत्पश्चात एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाइजर को रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पाने वाली, अनामिका विश्वकर्मा, गिरजा सिंह, एवं बिबियाना को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाई।

महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि हम भारत देश के नागरिक है, जहां सत्यमेव जयते का नारा है, हमारे बड़ो से प्राप्त देशभक्ति की भावना को संजोए रखना ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को अपने कार्यो के प्रति ईमानदारी, एवं निष्ठाभाव से कार्यो का निर्वहन करने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि आज़ादी के इस पावन बेला में हम देश के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है जिन्होंने भारत देश को आज़ादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर एमआईसी रज्ज़ाक खान, संदीप सोनवानी, हेमलता मुख़र्जी, शिवांश जैन, पार्षद सन्नी चौहथा, विमला कश्यप, एल्डरमैन शहाबुद्दीन, शिवराम प्रधान, शैल कुमारी, पार्षद राकेश पारासर,राजा मुखर्जी, व अन्य गणमान्य नागरिक सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close