
स्व दिलचन्द डनसेना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि
रायगढ़।
जिले के खरसिया विधान सभा के युवा कांग्रेसी नेता के पिताजी स्व दिलचन्द डनसेना का पिछले दिनों आकस्मिक।निधन हो गया था। उनके दशकर्म के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्व दिलचन्द डनसेना को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी तारेंद्र डनसेना के निवास स्थान चपले बड़े डुमरपाली में दशकर्म के मौके पर पहुंचे। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अपने पूरे दल बल के साथ कांग्रेसी नेता तारेंद्र डनसेना के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया और स्व दिलचन्द डनसेना के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इनके अलावा शाकाम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ( केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री), सारंगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक पति गनपत जांगड़े, सारंगढ़ युवा कांग्रेस से महेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस नेता रविन्द्र गबेल,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश साहू, कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल सहित इस दौरान ग्रामीणों आसपास के कई जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों ने भी स्व दिलचन्द डनसेना को श्रद्धांजली अर्पित किया।