
कृष्ण लीला एवं मटकी फोड़ के साथ धूम-धाम से मनाया गया …..श्री कृष्ण जन्माष्टमी इंडियन स्कूल ….पारम्परिक तरीके से श्री कृष्ण लीला का सजीव मंचन किया …..बच्चे आकर्षक वेशभूषा में
रायगढ़।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी इंडियन स्कूल रायगढ़ ने अपनी परम्परा को दोहराते हुए एक बार फिर त्यौहारों के श्रृंखला में जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के शुरूवात में नन्हे बच्चों द्वारा श्री कृष्ण लीला का सजीव मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए सभी बच्चे एक नए जोष के साथ विभिन्न वेश भूषाओं में सजे थे, उनको देखकर लग रहा था मानो बरसाने का रास लीला का मंचन हो रहा हो। बच्चों के साथ-साथ उनके षिक्षक भी हौसला बढ़ाने के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए।
इसी कडी में कार्यक्रम को आगे बढाते हुए झुला सजावट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा तीसरी से
आठवीं के बच्चों ने बहुत ही जोष व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में स्वच्छता, रचनात्मकता एवं
प्रस्तुतीकरण शैली को ध्यान में रखते हुए उप-प्राचार्या श्रीमती रूपा डेविड एवं वरिष्ठ काॅर्डिनेटर श्री समीर मलिक द्वारा
निर्णायक की भूमिका निभाते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें चारो सदनों के बच्चे ने बहुत ही
जोष व उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में शामिल चारों सदनों के बच्चों को पुरस्कार वितरण प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान सामुराई सदन, द्वितीय स्थान ट्रोजन्स सदन, तृतीय स्पार्टन सदन एवं चतुर्थ स्थान नाईट्स सदन को मिला।
अन्त में प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल द्वारा बच्चों को समूह की शक्ति पर प्रकाष डालते हुए कहा गया कि जब तक
हम एक इकाई के रूप में कार्य करते है तो सफलता जरूर हाथ लगती है, इसलिए हमें हमेषा एक इकाई के रूप में कार्य
करना चाहिए।